Log in

Login to your account

Username *
Password *
Remember Me
 The School is Affiliated with H.P.Board of School Edu. Dharamshala From Classes 1st to 12th (Science stream only) since 2001.
 
 

SANT PUBLIC SCHOOL Hareta established on 11.01.2001 with the enrolment of 11 students. Chairman Hony. Capt. Hari Dutt Lakhanpal has a vision to provide best and quality education with all-round development to the rural children on affordable fee structure and to stop the migration of families to cities for want of quality education to their children. The SPS has successfully achieved its aim, as many of its students have brought laurels and pursuing their higher studies in top institutes of country and in abroad.

 

  

सन्त पब्लिक स्कूल gM+sVk की स्थापना ११ जनवरी सन २००१ को फाउंडर चेयरमैन श्री हरी दत्त लखनपाल के द्वारा ग्रामीण प्रवेश के बच्चों कोसहज एवम सुलभ व्यय से गुणात्मक एवम उत्कृष्ट शिक्षा देने की दूरदर्शी सोच के साथ की गई थी विगत १८ वर्षों में अभिभावकों के सहयोग एवं अध्यापकों की कड़ी मेहनत से फाउंडर चेयरमैन के विजिन को बड़ी खूबी से पूरा किया जा रहा है तथा आने बाले समय में स्कूल को शिखर पर ले जाने के लिए विभिन्न प्रयास किया जा रहे है |

१ गुणात्मक एवम उत्कृष्ट शिक्षा :-

बच्चों को गुणात्मक एवम उत्कृष्ट शिक्षा देने के लिए सभी कक्षाओं के कमरे ICT से सुसज्जित हैं तथा उनमे देश की उन्नत Educational Software का प्रयोग कर बच्चों को गुणात्मक एवम आधुनिक शिक्षा का ज्ञान प्रदान किया जाता है |

२. सांस्कृतिक व खेलकूद :-

  सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के हेतु सत्र के शुरू में ही स्कूल द्वारा CCA  कलेंडर बनया जाता है तथा पूर्ण वर्ष उसके अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जैसे :- विज्ञानं मेला ,विज्ञानं प्रश्नोत्तरी ,शैक्षणिक भ्रमण ,वार्षिक खेलकूद,वार्षिक पारितोषक  वितरण समारोह क्लब गतिविधि इत्यादि परिणामस्वरूप विद्यार्थिओं ने विभिन्न राज्यों एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में  भाग लेकर अभिभावकों तथा स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया |

३. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :-

     स्कूल मेंबच्चों को अध्ययन के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे ओलिम्पियाड NTSE ,NDA इन्जीनियर ओर अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है परिणामस्वरूप स्कूल में शिक्षा ग्रहण कार चुके विद्यार्थी आज डॉक्टर ,इंजीनियरिंग  बागवानी एवम सेना के क्षेत्र में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं |

४. स्कूल की उपलब्धियां :-

    सन्त पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष उत्कृष्ट रहता है वर्ष २०१८-१९ तक बोर्ड की टॉप टेन विद्यार्थिओं की सूचि में पांच (दसवीं-०४ ,बारहवीं -०१ ) विद्यार्थिओं ने अपना नाम दर्ज करवाया है  इसके अतिरिक्त स्कूल के कई विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढाई कर रहे हैं  जैसे  कि MBBS में तीन BAMS में दो रेडियोलोजी एवम सोनिओग्रफी  में एक एक इंजिनीरिंग में बीस देल्ही युनिवेर्सिटी में एक पंजाब युनिवेर्सिटी में नो आदि  संस्थानों में प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं |

 

५. कर्मचारी वर्ग एवम सुविधाए :-

    स्कूल में सत्ताईस कर्मचारी समर्पित भाव से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं सभी कर्मचारियों को समन्नजनक वेतन के अलावा EPF की सुविधा दी जाती है तथा  उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्थाई सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर दिया जाता है |

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजीत धीमान ने बतया कि प्रतिवर्ष नए आयाम स्थापित कर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देकर सामाजिक एवम मानसिक तौर पर सशक्त व स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जाता है ताकि भविष्य में स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा प्रत्येक विद्यार्थी विवेकशील निर्णय ले सके |

प्रबुद्ध शिक्षाविद एवम स्कूल प्रबंधन कमेटी के मुख्या सलाहकार के दिशा निर्देशों अनुसार स्कूल प्रबंधन संस्था को उच्च शिखर तक ले जाने के लिए प्रयासरत रहता है इसी का परिणाम है कि शिक्षा के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कार सन्त पब्लिक स्कूल gM+sVk  के अग्रणी स्थानों में गिना जाता है |